Akshaya Tritiya पर केवल सोना ही नहीं, इन चीजों को भी घर लाने से बढ़ती है सुख-समृद्धि, आती है खुशहाली

Share on:

हिंदू धार्मिक शास्त्रों में हर तिथि और पर्व का अपना अलग महत्व होता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का महा पर्व मनाया जाता है। अक्षय तृतीया को अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय तृतीया पर लोग आभूषणों की बर्तनों की सोने चांदी के गहनों की अधिक खरीद फरोख्त करते हैं। अक्षय तृतीया पर जिन युवक युवतियों के विवाह का मुहूर्त नहीं निकल रहा होता हैं। वे इस दिन विवाह भी करते हैं। इस वर्ष अक्षय तृतीया का पर्व 22 अप्रैल शनिवार के दिन पड़ रहा है। यानी कि अक्षय तृतीया के दिन बिना मुहूर्त देखे कोई भी शुभ कार्य या खरीदारी की जा सकती है. अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्‍मी और भगवान विष्‍णु की पूजा की जाती है। इसी के साथ ही अक्षय तृतीया के दिन धन प्राप्‍ति के उपाय करना जातक को तेजी से अमीर बनाता है।

अक्षय तृतीया की तारीख: 22 अप्रैल 2023

अक्षय तृतीया की पूजा का शुभ मुहूर्त: प्रात:काल 07:49 से दोपहर 12:20 बजे तक

Also Read – छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, गर्मी की छुट्टियों का हुआ ऐलान, इतने दिनों तक स्कूलों में रहेगा अवकाश

श्री यंत्र से मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद

shri yantra puja vidhi: Worship Shree Yantra on Friday for wealth and  prosperity | Lakshmi Yantra: शुक्रवार को इस यंत्र की पूजा से प्रसन्न होती  हैं मां लक्ष्मी, धन-वैभव का मिलता है

अक्षय तृतीया अर्थात आखातीज पर अगर आप महंगाई के चलते गोल्ड न खरीद पाएं तो यहां आपको जरा भी निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं हैं। इस दिन आप अपने घर में मां लक्ष्मी की कृपा बरसाने वाले श्री यंत्र को अपने घर लेकर आएं और इस महा यंत्र की विधि-विधान से स्थापना कराकर नियमित श्रीयंत्र की पूजा और श्रीसूक्त का पाठ कराना चाहिए। हिंदू मान्यता के मुताबिक ऐसा करने पर मनुष्य के घर में हमेशा धन-धान्य का भंडार भरा रहता है।

चरण पादुका से चमकेगी किस्मत

Charan Paduka 5

हिंदू सनातन धर्म में ऐसी भी परंपरा हैं कि धन-धान्य में बढ़ोतरी के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा विधि का बेहद ख़ास विधान बताया गया है। ऐसे में इस वर्ष अक्षय तृतीया अर्थात आखातीज पर धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा दृष्टि पाने के लिए उनकी चरण पादुका घर लेकर आएं और उसे विधि-विधान से स्थापित करके नियमित उसकी पूजा करें। धन की देवी मां लक्ष्मी जी की चरण पादुका की पूजा करने से आपकी किस्मत जल्द ही चमक उठेगी, एवं मां आपके घर में धन के भंडार भर देगी।

पीली कौड़ी से पूरी होगी हर मनोकामना

Divya Shakti नेचुरल पीला (पीली) कौड़ी/कौड़ी/कौड़ी/कौड़ी शेल- 51 पीस  (लक्ष्मी और दिवाली पूजा लेख) : Amazon.in: घर और किचन

आखातीज पर मां लक्ष्मी से मनोवांछित फल प्राप्त करने हेतु इस दिन मार्केट से पीली कौड़ी खरीदकर अपने घर ले लाएं और उसे माता की पूजा में चढ़ा दे या रख दें और अगले दिन उसे किसी लाल रंग के वस्त्र में लपेट कर अपने धन स्थल या फिर तिजोरी में रख लें। अक्षय तृतीया पर बताए गए इस उपाय को करने से आपको पूरे वर्ष धन का अभाव नहीं होगा। साथ ही मां लक्ष्मी का बारम्बार आशीर्वाद भी आपको जरूर मिलेगा।

धान बनाएगा धनवान

धान(Paddy) बरसाएगा धन | Health के लिए संजीवनी है ये धान(Paddy) | ये मुनाफ़े  की धान है - YouTube

 

अगर आप अक्षय तृतीया पर किसी महंगी वास्तु को खरीदने में खुद को अक्षम मान रहे हैं तो अपने कष्टों और आलस्य को दूर करने और माता लक्ष्मी की कृपा को पाने के लिए इस पावन पर्व पर अपने घर में एक मुट्टी जौ खरीदकर लाएं और उसे भगवान श्री हरि विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी के पावन चरणों में अर्पित करें। पूजा के दूसरे दिन इसी जौ को एक लाल रंग के वस्त्र में लपेट कर अपने धन स्थल पर घर की तिजोरी में रखें। इस उपाय से पूरे वर्ष आप पर देवी लक्ष्मी और भगवान नारायण की कृपा बनी रहेगी।

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित है, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है। Ghamasan.com इसकी पुष्टि नहीं करता हैं। )