एक बार फिर से मार्केट से गायब होंगे Nokia Phones, HMD का छूटा साथ

Share on:

सालों से HMD, नोकिया ब्रांड के ज़रिये अपने स्मार्टफोन और फीचर फोन को मार्केट में लेकर आ रहा है। HMD कंपनी ने काफी नाम भी कमाया है। मगर हाल ही में कंपनी ने नए ब्रांडनेम के साथ डिवाइस को लान्च करने की बात कहते हुए Nokia ब्रांड नेम को छोड़ने के लिए तैयार है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

HMD ने 2016 से नोकिया ब्रांड के साथ कई स्मार्टफोन और फीचर फोन निकाले हैं, जिसने मार्केट में अपनी एक अलग जगह बनाई है। मगर नोकिया यूज़र्स के लिए अब एक दुख की खबर है, क्योंकि HMD इसे ब्रांड के तौर पर ड्राप करने की तैयारी में है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया है की वह नए ब्रांडनेम के साथ अपने स्मार्टफोन को मार्केट में लाने की तैयारी में है।

आपको बता दें कि की फिनलैंड स्थित ह्यूमन मोबाइल डिवाइसेज नामक कंपनी ने HMD के तहत नए स्मार्टफोन लॉन्च करने का फैसला किया है, जिसका मतलब होगा कि अब कोई नोकिया फोन नहीं बनाएंगे। पिछले महीने एक इमेज के द्वारा कंपनी ने बताया है की वे अपना पहला HMD-ब्रांडेड स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है।