मुंबई: देश के कई राज्य कोरोना से प्रभावित हो गए है, जिनमे सबसे ज़्यादा दिल्ली, महाराष्ट्र , मध्यप्रदेश, जैसे बड़े राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, जिसके लिए राज्य सरकार ने नाईट कर्फ्यू का एलान भी किया है। इसी क्रम में आज से महाराष्ट्र में भी आज से CM उद्धव ठाकरे ने प्रशासन को नाईट कर्फ्यू के निर्देश दिए है।
CM उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में नाईट कर्फ्यू को लेकर कहां कि- “वह लॉकडाउन जैसी स्थिति की योजना बनाएं क्योंकि लोग कोविड संबंधी प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं जिससे कि कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। आगे उन्होंने कहा कि मुंबई में ही रविवार को पिछले साल मार्च में शुरू हुई इस महामारी के बाद से पहली बार सबसे अधिक 6,123 मामले दर्ज किए गए।”
राज्य में कोरोना को लेकर CM उद्धव ठाकरे और स्वास्थ्य मंत्री के अलावा अन्य अधिकारियों के साथ संपन्न हुई बैठक में कार्यबल के सदस्यों ने अगले 24 घंटों में राज्य में 40,000 नए मामले सामने आने को लेकर आशंका जाहिर की है साथ ही राज्य में कोरोना के लिए अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं के साथ स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों की समीक्षा की है।
आज की बैठक में CM ठाकरे ने बहुत सी महत्वपूर्ण बातें भी कही-
CM उद्धव ठाकरे ने आज की बैठक में उन्होंने कहां कि सीमित समय के लिए लॉकडाउन लगाने की योजना इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया बनाई जाएगी, ताकि पूर्ण बंदी को लागू किया जा सके, साथ ही मेडिकल सेवाओं के लिए निजी डॉक्टरों की भर्ती पर ध्यान दिया जाए और इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन पर फोकस, ताकि आईसीयू और वेंटीलेटर बढ़ सकें। इस बैठक में यह भी कहा गया है कि बुजुर्ग और दूसरी बीमारी से पीड़ित लोगों के इलाज को प्राथमिकता दी जाये और दूसरी बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा देने की बात भी कही गई।