मुंबई। आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन (इमका) के महाराष्ट्र चैप्टर का वार्षिक मीट शनिवार की शाम को मुंबई प्रेस क्लब में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता गायत्री श्रीवास्तव ने की जबकि संचालन नीरज बाजपाई ने किया।
इस मौके पर मुंबई के ब्रज किशोर को कनेक्टिंग एलुमनी का इफको इमका अवार्ड से सम्मानित किया गया। चैप्टर की नई टीम का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें यश्मी यादव अध्यक्ष, ब्रज किशोर उपाध्यक्ष, कृष्णा पोफले महासचिव, धीरज अग्रवाल कोषाध्यक्ष, नम्रता नटराजन सचिव, सोनम सैनी संगठन सचिव समेत एक कार्यकारिणी चुनी गईं।
कार्यक्रम में पत्रकारिता, पीआर, एडवरटाइजिंग, ब्यूरोक्रेसी समेत अन्य सेक्टर के काम कर रहे राज्य भर के एलुमनी शामिल हुए। मुंबई पुलिस के एडिशनल सीपी वीरेंद्र मिश्र, मशहूर लेखिका गजरा कोठारी, इमका केयर फंड के चेयरमैन नितिन प्रधान, केंद्रीय महासचिव साधना आर्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।