देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार कम होती दिखाई दे रही है. बीते तीन दिनों में नए मामलों में गिरावट देखी गई है. लेकिन वहीं संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में कमी आ गई है. लेकिन मौत का आंकड़ा कम नहीं हुआ है. वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत में कोरोना से अपनी रफ़्तार पकड़ ली है. कई राज्यों में कोरोना मरीजों के नए मामलों में बढ़ोतरी हो गई है.
Worldometer के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब 3.10 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं करीब 4100 मरीजों ने दम तोड़ा दिया है. कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस ने भी अपनी रफ़्तार तेज कर ली है. उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस ने हमला करना शुरू कर दिया है. यहां हर दिन ब्लैक फंगस के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है. ब्लैक फंगस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बचाव और उपचार की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, इस संक्रमण से निपटे के लिए सरकार ने संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान की 12 सदस्यीय म्यूकोर्मियोकोसिस (सीएएम) प्रबंधन टीम का गठन किया है.