निगम मुख्यालय में नेटवर्क टावर धराशाई, 5 साल से नहीं हुआ था मेंटेनेंस

Share on:

निगम अधिकारियों का दवा कामकाज पर नहीं पड़ेगा कहीं कोई असर

इंदौर । इंदौर नगर निगम के मुख्यालय में लगा हुआ नेटवर्क टावर धराशाई हो गया है । यह टावर 20 साल पहले लगाया गया था । इस टावर का पिछले 5 साल से कोई मेंटेनेंस नहीं हुआ था । नगर निगम के अधिकारियों का दावा है कि इस टावर के गिर जाने से कामकाज पर कहीं कोई असर नहीं पड़ेगा ।

5 साल से कोई मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा था

निगम के द्वारा जब कंप्यूटराइजेशन का काम शुरू किया गया था उस वक्त इस काम को अंजाम देने का कार्य निजी क्षेत्र को सोपा गया था । ओसवाल डाटा नामक कंपनी को वर्ष 2000 से 2005 की अवधि के दौरान नगर निगम के द्वारा यह काम सोपा गया था । उस समय पर इस कंपनी के द्वारा नगर निगम मुख्यालय में भवन की छत पर नेटवर्क टावर लगाया गया था । इस टावर से कलेक्टर कार्यालय, नगर निगम का मुख्यालय और निगम के सभी जोनल कार्यालय एक दूसरे से कनेक्ट रहते थे । इस टावर को लगे हुए 20 साल की अवधि हो गई है । इस टावर का पिछले 5 साल से कोई मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा था ।

जोर की आवाज सुनकर कर्मचारी दौड़े

इस स्थिति के चलते हुए यह टावर कल शाम को अचानक भर भरा कर गिर गया । इस टावर के धराशाही होने से कहीं कोई जनहानि नहीं हुई है । सरकारी छुट्टी चलने के कारण निगम के मुख्यालय में अमूमन कोई नहीं था । जैसे ही टावर गिरा और उसकी जोरदार आवाज हुई वैसे ही निगम के कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मचारी दौड़कर भागे । इसके बाद इन कर्मचारियों के द्वारा निगम के उच्च अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई ।

निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि एक समय था जब यह टावर आवश्यक था और इस टावर के माध्यम से कनेक्टिविटी हो रही थी । अभी इस टावर के टूट जाने से भी नगर निगम के कामकाज पर कहीं कोई असर नहीं पड़ेगा । निगम का कामकाज सामान्य रूप से जैसा चल रहा था वैसा चलता रहेगा । फिर भी आज हम मौके की स्थिति को चेक करवा लेंगे । यह संभव है कि रजिस्टर कार्यालय में चलने वाली निगम की संपत्ति कर की विंडो की कनेक्टिविटी कहीं कुछ प्रभावित हो रही हो ।