नेफ्यू रियो ने ली नागालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM मोदी समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

कोहिमा। नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के नेता व नागालैंड के राजनीतिक दिग्गज नेफ्यू रियो ने आज एक बार फिर से नागालैंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। NDPP प्रमुख नेफ्यू रियो ने आज पांचवी बार सीएम पद की शपथ ली है। नागालैंड के कोहिमा में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन ने हाल ही में संपन्न हुए नगालैंड विधानसभा चुनाव में 60 सीटों में से 37 सीटें जीतीं। 2 मार्च को हुई मतगणना के 4 दिन बाद यानी 6 मार्च को नेफ्यू रियो ने सरकार बनाने का दावा कर दिया था। एनडीपीपी और भाजपा नेताओं द्वारा सरकार बनाने का समर्थन मिलने के बाद नेफ्यू रियो ने राज्यपाल ला गणेशन से मुलाकात भी की थी।

Also Read – PP सर के नाम से मशहूर भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र पाल सिंह का निधन, माने जाते थे पत्रकारिता जगत के ‘भीष्म पितामह’, CM शिवराज ने जताया दुख

नेफ्यू रियो ने ली नागालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM मोदी समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने एनपीपी के सात अन्य विधायकों, यूडीपी के दो विधायकों और भाजपा तथा एचएसपीडीपी के एक-एक विधायक को राजभवन में मंत्रिमंडल में सदस्यों के रूप में गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री पद की शपथ के बाद उपमुख्यमंत्री के तौर पर निर्वाचित विधायक ने शपथ ली। जानकारी के लिए बता दें कि यह पहला मौका है, जब राज्य मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे।