ट्रोलर्स को नेहा कक्कड़ ने दिया करारा जवाब, पोस्ट शेयर कर लोगों की बोलती की बंद

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड की सबसे जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ आए दिन सुर्ख़ियों में रहती है। आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों वह अपनी शादी को लेकर सुर्ख़ियों में है। साथ ही नेहा अपनी शादी के ऑउटफिट पर ट्रोलर्स का भी निशाना बनी हुई है। शादी में उन्होंने जो लहंगा पहना उसको लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ है। ट्रोलर्स उन्हें अनुष्का विराट की कॉपी करने पर ट्रोल कर रहे हैं। इसी पर अब नेहा ने भी चुप्पी तोड़ी है और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

आपको बता दे, ट्रोलर्स ने नेहा को कहा कि उन्होंने प्रियंका, अनुष्का, दीपिका के ब्राइडल लुक को कॉपी किया है। वहीं नेहा ने जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें नेहा ने लिखा है लोग अपनी लाइफ में एक बार सब्यसाची का लहंगा पहनने के लिए मरते हैं और हमें इन सपनों को खुद सब्यसाची द्वारा गिफ्ट किया गया। सपने सच होते हैं लेकिन अगर आप मेहनत करोगो तो ये अच्छे से काम करेंगे। थैंक्यू माता रानी। शुक्र है वाहेगुरु का।

वहीं नेहा ने शादी के लहंगे की फोटो पोस्ट करते हुए बताया है कि उन्होंने सभी आउटफिट्स सब्यसाची के पहने हैं। वैसे तो नेहा बहुत ही क्यूट लग रही है। हर जगह सिर्फ उसकी शादी की ही तस्वीरें वायरल हो रही है। सभी फैंस उन्हें बधाइयां देने में लगे हुए है। वहीं नेहा खुद इंस्टाग्राम पर रोज अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। वहीं ट्रोलर्स के निशाने पर नेहा ने पोस्ट इ जरिए सफाई देने की कोशिश की है। इस पोस्ट के के बाद सभी समझ गए है कि नेहा को ये ऑउटफिट गिफ्ट में मिले है। ये लेहंगा उन्होंने खुद नहीं ख़रीदा है।