ड्रग्स कनेक्शन के चलते हो रही बॉलीवुड सितारों की जांच में कई नए नए खुलासे हो रहे है। इस मामले में कई सितारें फंसे हुए है। इस केस ने अब एक अलग रूप ले लिया है। हर किसी की नजर अब इस मामले में ही टिकी हुई है। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक इस मामले में तरह तरह की बातें की जा रही है। वहीं एनसीबी ने हाल ही में इस मामले में दीपिका पादुकोण से पूछताछ की है। इस दौरान एनसीबी ने दीपिका से इस मामले सच जानने की कोशिश की।
साथ ही ये भी जानने की कोशिश की है कि माल क्या होता है। जब एक्ट्रेस ने इस सवाल का जवाब दिया तो सभी लोग दंग रह गए। आपको बता दे, हुआ यूं कि दीपिका ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हां मैंने पूछा था। माल है क्या, लेकिन ये माल वो नहीं है जो आप लोग समझ रहे हैं। हम माल सिगरेट को कहते हैं। माल सिगरेट का हमारा कोड वर्ड है। इसके बाद एनसीबी द्वारा एक्ट्रेस से दूसरा सवाल पूछा गया। एनसीबी ने पूछा कि हैश क्या है?
दीपिका ने बताया कि माल हमलोग सिगरेट को कहते हैं और हैश और वीड टाइप ऑफ सिगरेट को। यानी अलग-अलग ब्रैन्ड के सिगरेट को। उसके बाद एनसीबी ने पूछा कि हैश और वीड अलग-अलग ब्रैंड के सिगरेट कैसे हो सकते हैं? तो दीपिका ने कहा कि हैश हम पतली सिगरेट को कहते हैं और वीड मोटी सिगरेट को। एक्ट्रेस ने बताया कि हम सिगरेट पीते हैं लेकिन वो ड्रग्स नहीं है।
बताया जा रहा है कि एनसीबी दीपिका के इस कोड वर्ड को सुन कर हैरान रह गई। एनसीबी ने पूछा कि आप इस कोड वर्ड का इस्तेमाल क्यों करती है। तो एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में भी आपस में बातचीत के दौरान हम बहुत सारे कोड वर्ड का इस्तेमाल करते है। एक्ट्रेस ने एनसीबी को ऐसे और भी कई कोड वर्ड्स बताए जिनमें से 2 सबसे ज्यादा खास है। वो है एक पनीर और दूसरा क्विकी एंड मैरिज।
आपको बता दे, एक्ट्रेस पनीर का कोड वर्ड तब इस्तेमाल करती है जो लोग बहुत पतले होते है। उन्होंने कहा कि ऐसे दुबले पतले शख्स को देख कर हम आपस में उसे पनीर बुलाते हैं। वहीं क्विकी एंड मैरिज का कोड भी उन्होंने डिकोड किया। उन्होंने ने बताया कि लॉन्ग एंड शॉर्ट रिलेशनशिप के लिए इन कोड का इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल, एनसीबी को दिए बयान में ड्रग्स लेने की बात से दीपिका पूरी तरह इनकार किया।