Navratri 2023: इस मंदिर में मात्र ज्योत जलाने से दूर होती है हर समस्या, मां दुर्गा की बनी रहती हैं कृपा

Share on:

देशभर में चारों नवरात्रि की तैयारी धूमधाम से शुरू हो चुकी है। साल 2023 की नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है। जिसको लेकर देशभर में उत्साह और उल्लास देखने को मिल रहा है। नवरात्रि के इन नौ दिनों में भक्तजन मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। इन दिनों में मां दुर्गा की पूजा पाठ आराधना व व्रत रखकर मनोकामना मांगी जाती है।

सभी देवी मंदिरों में नवरात्रि के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। ऐसा ही एक मनका दाई का मंदिर जांजगीर जिला के ग्राम खोखरा में स्थित है। यहां पर नवरात्रि में विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। यहां हर साल बड़ी संख्या में भक्तजनों की भीड़ बढ़ती है। इस मंदिर में देश के कोने-कोने से लोग दर्शन के लिए आते हैं। इस मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान यहां दर्शन पाने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।

इसके अलावा मंदिर की नक्काशी इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि लोगों को यह अपनी तरफ आकर्षित करती है इसलिए भी कहीं ना कहीं यहां लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती रहती है। वही मंदिर की सुरक्षा के लिए परिसर में कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। पुलिस की तरफ से भी तैयारी की जा रही है। यहां नवरात्रि के अवसर पर दूर-दूर से मनोकामना लेकर भक्तजन मां दुर्गा के दर्शन के लिए आते हैं।

इस मंदिर में ज्योत जलाने से सभी मनोकामना पूरी हो जाती है। यहां मनोकामना ज्योतिष कलश की सहयोग राशि तेल के 600 रुपए घृत का 1100 रुपए और ज्वार का 1300 रुपए हैं। इस मंदिर में भक्तजनों के लिए प्रसाद के तौर पर भंडारा भी रखा जाता है और रात में जसगीत का भी आयोजन कराया जाता है।