उज्जैन। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल शनिवार को उज्जैन महाकाल की नगरी में पहुंचे। यहाँ उन्होंने बाबा महांकाल का दर्शन किया और पूजा अर्चना की। उन्होंने चांदी द्वार से भगवान महाकालेश्वर का पूजन कर आशीर्वाद लिया। अजीत डोभाल ने गर्भ गृह के द्वार पर ही महाकाल के सामने माथा टेका और फिर नंदी हॉल में ॐ नमः शिवाय का जाप किया।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, अजीत डोभाल को Z प्लस सुरक्षा मिली हुई है इसके चलते उज्जैन पुलिस प्रशासन ने ख़ास इंतजाम किये है। अजीत डोभाल शनिवार को उज्जैन सर्किट हाऊस पहुंचे, जहां आराम करने के बाद उन्होंने महाकाल मंदिर के दर्शन किए। मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर उन्होंने महाकाल का पूजन किया और फिर हरसिद्धि मंदिर और काल भैरव मंदिर गए।
Also read – मध्यप्रदेश में 205 बाघों की जगह रह रहें 706, जगह की लड़ाई में 39 की मौत
डोभाल के महाकाल दर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। दर्शन के बाद नंदी हॉल में दुपट्टा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया। अजीत डोभाल नंदी गृह में बैठकर भोले की भक्ति में लीन नजर आए। उन्होंने यहाँ ॐ नमः सिवाय का जप भी किया। इसके बाद वे हरसिद्धि मंदिर और काल भैरव मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुए।