भारतीय संस्कृति की अनुपम धरोहर जैन ज्योतिष को विश्वपटल पर अंकित कराने के लिये अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे देश के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्यों के व्याख्यान होंगे। 19 नवम्बर को त्रिलोक तीर्थधाम बड़ागांव, बागपत मे आयोजित अधिवेशन में इन्दौर के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य श्री एम के जैन “जैन आगम अनुसार समस्या समाधान” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे ।
ALSO READ: अजितकुमार सिंह की स्मृति में आचार्य पुष्पदंत सागर ने किया विनयांजलि पुस्तक का विमोचन
श्री पंकज जैन ने बताया कि एलाचार्य श्री त्रिलोकभूषणजी मुनिराज एवं श्री दृष्टिभूषण माताजी के सानिध्य में तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवि जैन गुरुजी की अध्यक्षता में आयोजित अधिवेशन मे इन्दौर उज्जैन के वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद् श्री देवेन्द्र सिंघई, मनोज जैन, आशीष सिंघई के साथ एक दल 18 नवम्बर को प्रस्थान करेगा। साथ ही दिल्ली, मेरठ, पुणे, बेंगलुरू, मुंबई, अहमदाबाद, ग्वालियर, जयपुर, कोल्हापुर, अजमेर, नोऐडा, भोपाल, बड़ोत आदि देश भर से ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद् सम्मिलित होंगे।