National Cinema Day: आज महज 75 रुपये में देख सकते हैं बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की ये फिल्में देखिये लिस्ट

Share on:

23 सितंबर यानि के आज देशभर में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जा रहा है. जो लोग फिल्में देखने का शौक रखते हैं यह मौका उन सभी दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से आज के दिन हर फिल्मों का टिकट केवल 75 रपये रखा गया है. ऐसे में आप आज बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सभी फिल्मो को फॅमिली के साथ जाकर इंजॉय कर सकते है. साथ ही आज कई फिल्मे भी थेटर में रिलीज की जा रही है उनको भी आप फॅमिली के साथ देख सकते है.

Chup: Revenge of The Artist

दुलकर सलमान और सनी देओल स्टारर ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ आज यानी 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी एक आर्टिस्टिक टेस्ट रखने वाले कातिल और उसकी तलाश करने वाले पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है.

Also Read – Kareena Kapoor :14 साल की उम्र में एक लड़के पर दिल भी हार बैठी थीं बेबो, 9th क्लास में ही हो गई थीं प्रेग्नेंट

Dhokha- Round D Corner

‘धोखा: द राउंड टेबल’एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आर माधवन और अपारशक्ति खुराना अहम रोल में दिखे हैं.  आप यह फिल्म देखना चाहते हैं तो महज 75 रुपये में इसे देख सकते हैं.

Sita Ramam

मृणाल और दुलकर सलमान की फिल्म ‘सीता रामम’  पहले ही तमिल, तेलुगु और मलयालम के बाद अब हिंदी में धमाल मचा रही है. फिल्म में सलमान ने सैनिक का किरदार निभाया है, वहीं मृणाल उनकी प्रेमिका बनी हैं. यह एक खूबसूरत लव स्टोरी है.

Brahmastra

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टार ब्रह्मास्त्र  हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को लोगों से काफी अच्छे रिस्पॉन्स मिले हैंं. आज के दिन इस फिल्म को भी लोग 75 रुपये में देख सकते हैं, जिसकी जानकारी फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है.

 

 

Where The Crawdads Sing

मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘व्हेयर द क्रॉडैड्स सिंग’  को भी 23 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में देखा जा सकता है. हॉलीवुड फिल्मों के शौकीनों को इसे देखने से नहीं चूकना चाहिए. साल 2009 में रिलीज हुई जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार’  को भी 23 सितंबर को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया जा रहा है. ऐसे में आप इस फिल्म को भी नेशनल सिनेमा डे दिन देख सकते हैं.