नरसिंहपुर: इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

Share on:

नरसिंहपुर: इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली  से सामने आ रही है, जहां उस वक्त हंगामा मच गया। जब अचानक सुभाष वार्ड में एक गोदाम में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि दीवाली त्योहार ही सीजन में इलेक्ट्रॉनिक का सामान इस गोदाम के अंदर रखा हुआ था।

जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है जो आग की चपेट में आने से पूरी तरह से खाक हो चुका है। बताया जा रहा है कि गोदाम कच्चा होने की वजह से चारों तरफ से आग ने गोदाम को घेर लिया और अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। इतना ही नहीं बगल में जिम मौजूद थी, जहां पर भी सामान में आग लगी।

हालांकि आग की खबर मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता जब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था। इलेक्ट्रॉनिक सामान में टीवी फ्रिज कूलर पंखे सब कुछ मौजूद था। बताया जा रहा है कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए गोदाम में इलेक्ट्रॉनिक सामान भर कर रखा हुआ था।

लेकिन अचानक लगी आग की वजह से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे व्यापारी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग की लपट देखकर आसपास के लोग आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे। इतना ही नहीं प्रशासन और दमकल की गाड़ी को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि इस आंख की चपेट में आने से एक इनोवा कर भी जलकर खाक हो गई।