मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव दो चरण में हो रहे हैं, जिसमे पहला चरण पूरा हो गया है। वहीं दूसरे चरण का मतदान अब होना है। यह चुनाव दो चरणों में हो रहा है जिसके चलते निकाय चुनाव का रिजल्ट भी दो ही चरणों में आना है। ऐसे में यह जानकारी मिली है कि प्रदेश में 18 जुलाई को होने वाली निकाय चुनाव की मतगणना एक खास वजह से आगे बढ़ाई जा सकती है।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान और नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना एक ही दिन 18 जुलाई को होने से नेता प्रतिपक्ष @GovindSinghDr जी से निकाय चुनाव की मतगणना की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुरोध करने पर भी चर्चा हुई है। pic.twitter.com/aQawY4siSV
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 8, 2022
Also Read – बुलेट ट्रेन परियोजना के प्रमुख सतीश अग्निहोत्री को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते बर्खास्त किया गया
देश के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और मतगणना 21 जुलाई को होगी। इसी के बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का ट्वीट सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान और नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना एक ही दिन 18 जुलाई को होने से नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंग सिंह जी से निकाय चुनाव की मतगणना की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुरोध करने पर भी चर्चा हुई है।