नागदा-खचरौद को जल्द मिलेगी फोर-लेन सड़क की सौगात, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

ravigoswami
Published on:

बीते दिन उज्जैन जिले के नागदा के एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव नागदा में आयोजित कन्या-पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए और वहां उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही नागदा-खाचरौद को फोर-लेन सड़क की सौगात मिलेगी।

सीएम मोहन यादव ने वर्चुअली तौर पर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कन्या-पूजन कार्यक्रम को भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण पक्ष बताया। सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घोषणा की कि नागदा-खाचरौद को जल्द ही फोर-लेन सड़क की सौगात मिलेगी। इसका का काम अपने अंतिम चरण में है।

इस दौरान यह भी कहा कि इंफोर्मेंशन टेक्नोलॉजी के जरिए अब हम एक साथ कई अलग- अलग कार्यक्रमों से जुड़कर ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क बना सकते हैं।