नागालैंड के मंत्री ने सुझाया जनसंख्या नियंत्रण का मजेदार फॉर्मूला, बोले- मेरी तरह सिंगल रह

Share on:

भारत की जनसंख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. यह चिंताजनक ट्रेंड होता जा रहा है जिसके चलते सरकार भी चिंता में हैं. हाल ही में यूएन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जनसंख्या के मामले में जल्द ही भारत चीन को पीछे छोड़ने वाला है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल इस वक्त यह है कि जनसंख्या पर नियंत्रण कैसे किया जाए.

इस सब का एक मजेदार जवाब नागालैंड से सामने आया है. नागालैंड सरकार के मंत्री तेेमजेन इमना (Temjen Imna) ने यह मजेदार जवाब दिया है. उनका कहना है कि अगर जनसंख्या पर नियंत्रण पाना है तो सिंगल रहना चाहिए. World Population Day पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि बढ़ती जनसंख्या को लेकर हमें ज्यादा संवेदनशील होने की जरूरत है. बच्चा पैदा करने के दूसरे विकल्पों पर भी हमें विचार करना चाहिए और अगर वह नहीं कर सकते हैं तो मेरी तरह सिंगल रहना चाहिए. हम साथ में मिलकर सभी को अच्छा भविष्य देंगे. आप आगे बढ़े और मेरे साथ सिंगल रहने वाले आंदोलन में जुड़ जाएं.

Must Read- सातवां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों की लगी लॉटरी, इस महीने के स्टांप पर बढ़ाया गया डीए

तेेमजेन इमना कई ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से फ्रेंड कर रहा है. एक बहुत गंभीर मुद्दे पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में अपनी बात रख दी है जिसके चलते हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. उनके ट्वीट पर कई सारे कमेंट आ रहे हैं और लोग उनके मजा के अंदाज को पसंद कर रहे हैं.

पिछले कुछ दिनों से लगातार तेेमजेन सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उनके सभी बयानों पर लोग मुस्कुरा रहे हैं. हाल ही में अपनी छोटी आंखों को लेकर भी उन्होंने एक बयान जारी किया था और कहा था कि पूर्वोत्तर के लोगों की आंखें छोटी होती हैं. हमारी आंखें भले ही छोटी हो लेकिन हम दूर तक और अच्छे से देख सकते हैं. छोटी आंखें होने की वजह से गंदगी कम होती है और जब कोई कार्यक्रम लंबे समय तक चलता है जो हम मंच पर आसानी से सो भी सकते हैं.