नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने और उन्हें दूध अर्पित करने का विधान है. नागों की पूजा का यह पर्व सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाते हैं. इस साल नाग पंचमी 2 अगस्त 2022, मंगलवार को पड़ रही है. सनातन धर्म में नाग देवता का संबंध कई देवी-देवताओं से माना गया है और इसलिए नाग की पूजा की जाती है. भगवान शिव नाग को अपने गले में धारण करते हैं, वहीं भगवान विष्णु शेषनाग की शैय्या पर सोते हैं. गणेश जी ने नाग को जनेऊ के रूप में धारण किया है. ऐसे में नाग की पूजा करना और ऐसी गलतियों से बचना जरूरी है जो नाग देवता को नाराज करती हैं.
नाग पंचमी का दिन नागों को प्रसन्न करने के लिए सबसे उत्तम दिन होता है. लिहाजा नाग पंचमी के दिन व्रत करें. उनकी मूर्ति का अभिषेक करें. शिवलिंग का अभिषेक करना और नाग देवता से कृपा करने की प्रार्थना करना भी बहुत अच्छा उपाय है. ऐसा करने से भगवान शिव, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी आदि की कृपा मिलता है. साथ ही इस दिन कुछ काम करने से बचें.
Also Read – तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां करे चेक
इस साल नाग पंचमी 2 अगस्त 2022, मंगलवार को मनाई जाएगी. इसके लिए पूजा का शुभ मुहूर्त 2 अगस्त की सुबह 06:05 से 08:41 बजे तक करीब ढाई घंटे का ही रहेगा.