अमरनाथ यात्रा पर जाने वालों के लिए खुशखबरी, श्राइन बोर्ड ने शुरू की नई सुविधा, अनुभव को बनाएंगे और भी ख़ास

इस वर्ष बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं, जिसमें श्रद्धालुओं को जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए दो ई-मेल आईडी जारी की गई हैं। यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी, और इसका उद्देश्य यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाना है।

Abhishek Singh
Published:

बाबा अमरनाथ यात्रा (Baba Amarnath Yatra) में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को और अधिक सहज और सुविधाजनक बनाने के लिए इस बार खास तैयारियां की गई हैं। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने हेल्प डेस्क के तहत दो ई-मेल आईडी जारी की हैं, जिनके माध्यम से श्रद्धालु यात्रा से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या अपने सवाल और सुझाव भेज सकते हैं। इन पहल का मकसद यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और भक्तों के लिए सरल बनाना है। यह पावन यात्रा इस वर्ष 3 जुलाई से आरंभ होकर 9 अगस्त, रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी, जिसकी अवधि 38 दिन तय की गई है।

यात्रियों से प्रशासन की खास गुजारिश

श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे बार-बार ई-मेल भेजने से परहेज करें। हालांकि यात्रा शुरू होने में अभी कुछ समय शेष है, फिर भी यदि किसी को पंजीकरण, यात्रा संबंधी किसी जानकारी या अन्य सहायता की आवश्यकता हो, तो वे एक ही ई-मेल के माध्यम से अपनी जिज्ञासा साझा कर सकते हैं और आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बाबा अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर सभी स्तरों पर तेजी से काम जारी है। जिला प्रशासन और संबंधित विभाग व्यवस्था सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं। यात्रा मार्गों पर दुकानों और टेंट लगाने के लिए आवेदन पत्र एकत्रित किए जा चुके हैं, और अब इन्हें आवंटित करने की प्रक्रिया आरंभ होने जा रही है।

यात्रा से जुड़ी जानकारी के लिए ई-मेल सेवा शुरू

बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण 14 अप्रैल से आरंभ हो गया है, और यह प्रक्रिया अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से सरलता से जारी है।

श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अनुसार, श्रद्धालु यात्रा से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए IT हेल्प डेस्क एसएएसबी 1 (ithelpdesksasb1@gmail.com) या IT हेल्प डेस्क एसएएसबी 2 (ithelpdesksasb2@gmail.com) पर ई-मेल भेज सकते हैं।

120 लंगर संचालकों को मिली आधिकारिक अनुमति

लंगर संचालक अब यात्रा के लिए राशन सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था में जुटे हुए हैं। इस समय 120 लंगर संचालकों को लंगर स्थापित करने की अनुमति प्राप्त हो चुकी है और उन्हें श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड द्वारा ऑफर लेटर भेजे जा चुके हैं। हालांकि, कुछ लंगर संचालक अब भी अपनी अनुमति का इंतजार कर रहे हैं।

बाबा बर्फानी लंगर आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष, राजन गुप्ता ने कहा कि वे बोर्ड से निरंतर संपर्क में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिन लंगर संचालकों ने आवेदन किया है, उन्हें जल्द ही लंगर स्थापित करने की अनुमति मिलनी चाहिए।