घाटों की सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद होमगार्ड और SDRF टीम

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 14, 2021

उज्जैन : सम्पूर्ण देश में मकर संक्रान्ति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उज्जैन में भी मकर संक्रान्ति के पर्व पर ग्रामीण क्षेत्र और आसपास के जिलों से तथा बाहरी प्रदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न घाटों पर पर्व स्नान के लिये आते हैं।घाटों की सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद होमगार्ड और SDRF टीम

घाट पर नहाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला सैनानी एसडीआरएफ श्री संतोष जाट के नेतृत्व में होमगार्ड और एसडीआरएफ के अधिकारी तथा लगभग 80 जवानों के द्वारा विभिन्न घाटों पर लाईफ सेविंग सामग्री और एसडीआरएफ के प्रशिक्षित तैराकों की सतत निगरानी में 14 जनवरी को रात्रि 12 बजे से लगातार शिफ्टों में ड्यूटी सम्पादित की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो एवं अप्रिय घटना की स्थिति निर्मित न हो।