राजौरी की घटना में शहीद हुए सेना के जवानों प्रति मुरारी बापू ने व्यक्त की संवेदना

Suruchi
Published on:

आज के अखबारों में छपी खबरों के अनुसार भारतीय सेना के द्वारा कश्मीर के राजौरी इलाके में आतंकवादियों को ढूंढने का सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है । इसी सिलसिले में राजौरी के जंगलों में जब सेना के द्वारा सर्च ऑपरेशन हो रहा था तभी आतंकियों ने हमारी सेना के जवानों पर हमला किया और उनमें से पांच जवान शहीद हो गए हैं ।

पूज्य मोरारी बापू ने इस घटना को लेकर अपनी श्रद्धांजलि एवं संवेदना प्रेषित की है । अपना दुख जताते हुए पूज्य बापू ने प्रत्येक जवान के परिजनों को २५००० की सहायता राशि अर्पित की है । जीसकी कुल लागत अेक लाख पचीस हजार रूपए की है। पंजाब स्थित रामकथा के श्रोता द्वारा ये राशि पहुंचाइ जा रही हैं । पूज्य मोरारी बापू ने इन सभी शहीदी प्राप्ति जवानों के निर्वाण के लिए श्री हनुमान जी के चरणों में अपनी प्रार्थना की है । उनके परिवार को सांत्वना दी है ।

संपादक श्री,
प्रणाम, जय सियाराम ।
ये प्रेस विज्ञप्ति को आपके पत्र में प्रकाशित करने की बिनती।
आपका,
जयदेव मांकड