फिर अवैध ठिकानों पर चला निगम का बुलडोजर, कई घर किए जमींदोज

Akanksha
Published on:

इन्दौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में निगम द्वारा हरसिद्धि क्षेत्र में रिमूवल कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह, भवन अधिकारी ओ.पी. गोयल, परसराम आरोलिया भवन निरीक्षक अजय करारे, सुनील जादोन रिमूवल विभाग के बबलू कल्याणे अवधेश जैन एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

निगम द्वारा आज की गई रिमुव्हल कार्यवाही में गुंडा अभियान के तहत झोन 12 वार्ड 65 में कालू उर्फ पुरुषोत्तम पालीवाल एवं उदय लाल पिता हीरालाल पालीवाल, 172 बापू नगर वीर सावरकर नगर में 300 वर्गफीट तथा रिंकू उर्फ रुपेश पिता विनोद चैधरी का 54, महावर नगर अन्नपूर्णा रोड पर जी प्लस टू का 600 वर्गफीट पर बना तीन मंजिला मकान, जोन क्रमांक 13 मैं सत्यनारायण पिता जगदीश रायकवार ,117 महादेव नगर, पानी टंकी के पास जी प्लस वन 1250 वर्गफीट पर बना दो मंजिला मकान को पोकलेन व जेसीबी के माध्यम से निगम ,जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए रिमूवल किया गया। रिमूवहल के दौरान लगभग 200 कर्मचारी, 03 जेसीबी, 02 पोकलेन, द्वारा रिमूव्हल कार्यवाही की गई।