Mumbai : येस बैंक की अमेजन पे और एडब्ल्यूएस से साझेदारी

Suruchi
Published on:

मुंबई: येस बैंक ने यूपीआई लेनदेन सुविधा के माध्यम से ग्राहकों को तत्काल रीयल टाइम भुगतान प्रणाली की पेशकश करने के लिए अमेजन पे और अमेजन वेब सर्विसेज यानि एडब्ल्यूएस के साथ अपने सहयोग की घोषणा की है। यूपीआई येस बैंक के डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म के माध्यम से इंटर बैंक पीयर टू पीयर और पर्सन.टू.मर्चेंट लेनदेन की सुविधा प्रदान करता हैए और इस तरह येस बैंक की डिजिटल बैंकिंग संबंधी ऑफरिंग का विस्तार होता है।

इस साझेदारी के बाद अमेजन पे हैंडल के साथ यूपीआई आईडी जारी कर सकेगा जिससे ग्राहक सुरक्षित तेज़ और सुविधाजनक भुगतान कर सकते हैं। अमेजन पे और एडब्ल्यूएस के साथ गठजोड़ यूपीआई भुगतान में मार्केट लीडर्स के बीच येस बैंक के लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। वित्त वर्ष 2020 व 21 में येस बैंक ने यूपीआई इकोसिस्टम में वॉल्यूम के हिसाब से लगभग 40 प्रतिशत और यूपीआई मर्चेंट एक्वायरिंग बिज़नेस में वॉल्यूम के हिसाब से लगभग 30 फीसदी मार्केट शेयर दर्ज किया।