मुंबई: अपराध विभाग की बड़ी कर्यवाही, अश्लील फिल्म बनाने वाले धराये

Rishabh
Published on:

फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी चम् चमाती दुनिया है जिसके लिए बहुत से नौजवान कुछ भी करने को तैयार हो जाते है, और जिसके बाद इन स्ट्रगलिंग एक्टर्स की इस बात का फायदा उठाया जाता है. आपने पहले भी ऐसे कई मामले सुने होंगे जिसमे किसी स्ट्रगल कर रहे लड़का/लड़की के साथ कुछ गलत हुआ हो। ऐसे ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है, जिसमे स्ट्रगल क्र हे मॉडल्स के साथ अश्लील फिल्म बनायीं जा रही थी।

दरअसल यह मामला महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का है जहा स्ट्रगल कर रहे मॉडल और एक्टर के साथ अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इन पर यह भी आरोप है कि ये फिल्में सोशल मीडिया और वेबसाइट पर अपलोड करने के भी आरोप हैं।

जैसे ही इस बात की खबर वहा के अपराध शाखा के संपत्ति प्रकोष्ठ के अधिकारी को पता चला उसके बाद विभाग ने शुक्रवार को शहर के मलाड-मालवानी इलाके के माढ स्थित एक बंगले पर छापेमारी कर दो मेल एक्टर, एक लाइट मैन, एक महिला फोटोग्राफर और एक ग्राफिक डिजाइनर को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब मोबाइल फोन से अश्लील फिल्म की शूटिंग की जा रही थी।

इतना ही विभाग की सक्रियता के कारण गिरोह से एक महिला को बचाया गया। साथ ही विभाग ने इस छापे के दौरान ‘घटनास्थल से 6 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, कैमरा और संबंधित उपकरण, मेमोरी कार्ड आदि जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 5.68 लाख रुपए है, और इन आरोपियों के खाते में जमा 36.60 लाख रुपए भी जब्त कर लिए हैं.’