MPPSC Interview : राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2021 में चयनित उम्मीदवारों के साक्षात्कार 18 अप्रैल से, महीनेभर चलेगी प्रक्रिया

Deepak Meena
Published on:

MPPSC Interview 2021 : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के लिए खुशखबरी लोकसभा चुनाव के बावजूद राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 के इंटरव्यू कार्यक्रम को यथावत रखा है। बता दें कि, आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि, चुनाव के कारण लिखित परीक्षाओं को आगे बढ़ाया गया है, लेकिन इंटरव्यू अपने तय कार्यक्रम के अनुसार करवाए जाएंगे।

बता दें कि, 18 अप्रैल से राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 में चयनित 1446 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। महीने भर चलने वाली इस प्रक्रिया में प्रत्येक उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए एक घंटा दिया जाएगा।

उम्मीदवारों को साक्षात्कार वाले दिन सुबह 9 बजे से एक घंटा पहले आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा। इस दौरान मूल दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इंटरनेट मीडिया पर चुनाव के कारण इंटरव्यू को आगे बढ़ाने की अफवाहें फैली थीं, जिससे अभ्यर्थियों में चिंता पैदा हो गई थी। आयोग ने इन अफवाहों को निराधार बताया है और अभ्यर्थियों को चिंता न करने की सलाह दी है।

इस बारे में जानकारी देते हुए पीएससी के अधिकारी रवींद्र पंचभाई ने बताया कि, साक्षात्कार की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं है। इसके लिए पैनल बन चुकी है। साथ ही गाइडलाइन भी जारी कर दी।

इतना ही नहीं राज्य सेवा परीक्षा 2021 के साक्षात्कार खत्म होने के बाद आयोग राज्य वनसेवा परीक्षा 2021 में चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाएंगी। आयोग ने 27 से 31 मई के बीच इंटरव्यू प्रक्रिया रखी है। 63 पद के लिए भर्तियां की जाएगी।