MPPEB-MPSEB Recruitment : एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने निकाली भर्ती, 1 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन, जानें नियम-पात्रता

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: October 18, 2022

मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड या मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारियों के पदों की भर्ती निकाली है। इसके लिए चयन परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए 1 नवबंर से आवेदन शुरू होंगे और 15 नवंबर लास्ट डेट रहेगी। परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 7 शहरों में किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तारीखें

नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख -17 अक्टूबर 2022, आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -01 नवंबर 2022, आवेदन करने की अंतिम तिथि -15 नवंबर 2022, आवेदन पत्र में संशोधन करने की तारीख-01 नवंबर से 20 नवंबर 2022
परीक्षा दिनांक -16 दिसंबर 2022

आवदेन शुल्क

अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए- ₹500 प्रति प्रश्न पत्र अनुसूचित जाति/ जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग/ दिव्यांग
अभ्यर्थियों के लिए (केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के लिए)- ₹250 प्रति प्रश्न पत्र

ऑनलाइन आवेदन

किओस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क ₹60
अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉगिन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क- ₹20, सीधी भर्ती- बैकलॉग के लिए -कोई शुल्क नहीं, परीक्षा शहर- इस परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश के 07 शहरों में किया जाएगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सागर।