सरकारी नौकरी का मौका, बिना लिखित परीक्षा होगा सिलेक्शन, 112 पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: September 15, 2025
SAIL recruitment

SAIL Recruitment : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने राउरकेला स्टील प्लांट और इस्पात जनरल हॉस्पिटल के लिए कोई सबसे अधिक पदों पर भर्ती निकली है।


112 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर रखी गई है।

महत्वपूर्ण जानकारी

महत्वपूर्ण जानकारी कुल 112 पदों पर भर्ती होगी। जिनमें मेडिकल अटेंडिंग ट्रेनिंग के 100 पद, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेंनिंग के 7 पद और ऐथेंसिया असिस्टेंट ट्रेनिंग के पांच पदों पर भर्ती की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

शैक्षणिक योग्यता मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनिंग के लिए दसवीं पास के साथ ही संबंधित क्षेत्र में 1 साल का अनुभव होना चाहिए। हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेंनिंग के लिए बीए, बीए डिग्री या हॉस्पिटल मैनेजमेंट एडमिनिस्ट्रेशन, एचआर मार्केटिंग फाइनेंस में पीजी डिप्लोमा होना आवश्यक है। ऐथेंसिया असिस्टेंट ट्रेनिंग के लिए 12वीं पास होने के साथ ही ओटी/ऐथेंसिया असिस्टेंट ट्रेनिंग में 1 साल का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा

आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्षों जबकि अधिकतम 35 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार छूट दी जाएगी।

वेतनमान

वेतनमान की बात करें तो मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनिंग के लिए प्रति महीने 7000 रुपए, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रेंनिंग के लिए प्रति महीने 15000 रुपए और ओटी/ऐथेंसिया असिस्टेंट ट्रेनिंग के लिए प्रति महीने 9000 रुपए का भुगतान किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया की बात करें तो इन सभी पदों पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाए।