MP: एक तरफ़ा प्यार ने ली जान, युवती की सिर कुचलकर हत्या, फिर खुद ने लगाई फांसी

bhawna_ghamasan
Published on:

MP: खरगोन जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां से बुधवार को हत्या और खुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, भिकंनगांव थाना क्षेत्र के बेरछा में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के सर को पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी और फिर खुद ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक गांव के रहने वाले सुनील उम्र 25 ने गांव की ही युवती ललिता उम्र 20 की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी युवती की मौत हो जाने के बाद युवक ने खुद भी फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस घटना का अभी कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

इस घटना के बाद से गांव में सनसनी का माहौल बना हुआ है। पुलिस बल तैनात होकर नजर रखे हुए हैं। एसपी तरुणेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि कारणों का पता लगाया जा रहा है खबर मिली है कि दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ाई करते थे। आशंका जताई जा रही है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है। आशंका यह भी है कि एक तरफा प्रेम के चलते युवक ने पहले युवती की हत्या की होगी फिर खुद ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी।