MP Weather : एमपी के इन शहरों में होगी तेज बारिश, सबसे ठंडे रहेंगे ये शहर

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 16, 2021
Indore News

MP Weather : ठंड का मौसम (winter season) आ चुका है। लेकिन ऐसे में भी अभी मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कई राज्यों में हल्की तो कहीं ज्यादा ठंड पड़ना शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि एमपी में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। कहा जा रहा है कि एमपी (MP) में इन दिनों हवा का रुख बदल गया है। जिसकी वजह से ठंड बढ़ती जा रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि राजधानी भोपाल (Bhopal) समेत कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। साथ ही कई जिलों में बारिश (rain) होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में सुशांत सिंह के परिवार के 5 सदस्यों की मौत, तस्वीर ने बयां किया दर्द

जानकारी मिली है कि देश के मैदानी इलाकों वाले 16 ठंडे शहरों में एमपी के नौगांव, ग्वालियर और रायसेन भी शामिल रहे। वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि इन शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से कम रहा है। वहीं भोपाल में रात का तापमान (temperature) लगातार सामान्य से कम बना हुआ है। दरअसल, पिछले 24 घंटे में तापमान में 0.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। बता दे, मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इंदौर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस बने रहेगा। इसके अलावा जबलपुर में भी हल्की धूंध बनी रहने के आसार है।