विगत कुछ दिनों से राज्य के कई इलाकों में बेमौसम बारिश से आम जन जीवन काफी प्रभावित हो रहा है। जिससे किसानों की फसलों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा हैं। मौसम विभाग ने आज भी वर्षा के लिए अलर्ट जारी किए है। विभाग कि माने तो आज भी बूंदाबांदी के प्रबल आसार बने हुए है। विदिशा, सीहोर, बैतूल,नीमच, गुना, अशोकनगर में मौसम में परिवर्तन की आशंका बनी हुई है।
जबकि शिवपुरी, ग्वालियर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तेज हवा के साथ बरसात के प्रबल आसार जताए गए है। विभाग की माने तो ग्वालियर और चंबल में भी वर्षा की आशंका है। ऐसें में बेवजह घर से निकलना आम जन जीवन के लिए भारी पड़ सकता है। MP के साथ साथ छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में बेमौसम बरसात हो रही है।
Also Read – इन 10 जिलों में तेज बारिश के साथ बरसेंगे बादल, होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बेमौसम बारिश के चलते आज कई जिलों में तेज गरज और चमक के साथ बरसात का दौर जारी रहेगा। इसके साथ ही आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश के साथ ही ओले गिरने का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शहडोल संभाग के जिलों समेत बालाघाट, डिंडोरी, मंडला नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिंगरौली, सिवनी में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
प्रदेश में पिछले कई दिनों से बदलते मौसम के मिजाज ने सबको हैरान और परेशान कर दिया है। रविवार को राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में तेज मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। कई जगहों में हवा की रफ्तार 75 किलोमीटर प्रति घंटा पहुंच गई। यकायक मौसम बदला और तेज गरज चमक के साथ वर्षा हुई। राजधानी के आसपास कई क्षेत्रों में ओले भी गिरे हैं।