MP Weather: इन जिलों में अगले दो दिन तक होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Pinal Patidar
Published on:

पूरे मध्य प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप लगातार जारी है। लेकिन दिन में धूप निकलने के बाद लोगों को ठंड से राहत मिली है। सतर्कता बरतने का समय है क्‍योंकि पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव जारी है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। यलो अलर्ट जोन में जबलपुर, रीवा, बालाघाट का क्षेत्र भी शामिल है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में लोगों को बारिश से राहत मिली है, लेकिन दो दिन से अभी बारिश की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट आई है। वहीं कल यानी 28 जनवरी को फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है, जिसके प्रभाव से 29 से 30 जनवरी के बीच फिर से मौसम बिगड़ेगा और गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

29 जनवरी यानि आज से अगले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना बनी हुई है। इसके असर से 30 जनवरी को जबलपुर सहित आस-पास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं 29 से 31 जनवरी के बीच गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। कहा जा सकता है कि एक बार तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी।

Also Read – फिर अपना मिजाज बदलेंगे बादल, इन जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

आगामी 24 घंटों में रीवा और शहडोल चंबल के सभी जिले रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर समेत भोपाल, पन्ना, दमोह, छतरपुर, जबलपुर, कटनी, डिंडौरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, बैतूल, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर में ठंड के अलावा कोहरे का खासा असर बना रहेगा। वहीं, ग्वालियर और दतिया में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा और ग्वालियर चंबल संभाग में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी पर भी प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में मावठा गिरने की भी स्थिति बन सकती है। वहीं, दूसरी ओर फरवरी के पहले सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। क्योंकि राजस्थान में एक चक्रवातीय घेरा भी बन रहा है। इससे गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बनेंगे, जो मध्यप्रदेश के राजस्थान से लगे जिलों में ज्यादा प्रभाव डालेंगे।

पश्चिमी विक्षोभ के असर से भले ही बादल वर्षा के आसार बन रहे हैं, लेकिन कड़ाके की ठंड अब नहीं पड़ेगी। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आस-पास रहने की उम्‍मीद है। वहीं मौसम साफ होने के बाद तेज धूप और गर्मी का अहसास होने लगेगा। फिलहाल मौसम में आए बदलाव से शुक्रवार को अधिकतम तापमान अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री रहा वहीं न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। गत वर्ष की आज के दिन की बात करें तो अधिकतम 19.7 और न्यूनतम 6.5 डिग्री रहा। यानी गत वर्ष आज के दिन ठंड का असर ज्यादा रहा।