MP Weather: अगले 24 घंटों में इंदौर-उज्जैन समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान की भी आशंका

Meghraj Chouhan
Published:
MP Weather: अगले 24 घंटों में इंदौर-उज्जैन समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान की भी आशंका

MP Weather: मानसून की सक्रियता के चलते सोमवार सुबह से ही भोपाल, गुना और विदिशा में भारी बारिश हो रही है। उज्जैन और राजगढ़ में हल्की बारिश की खबर है। साथ ही, रतलाम में गुरुवार रात को हुई भारी बारिश से घरों और दुकानों में पानी घुस गया। मौसम विभाग ने भोपाल और चार अन्य जिलों में अगले कुछ घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

‘प्रदेश में मौसम का मिजाज’

IMD भोपाल के अनुसार, मानसून की द्रोणिका ग्वालियर से होकर गुजर रही है, जिसके साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। अगले एक-दो दिन में इस सिस्टम के कमजोर पड़ने की उम्मीद है। आज निवाड़ी, रायसेन, टीकमगढ़, सीहोर, खरगोन और खंडवा समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है, जबकि 10 जिलों में तेज बारिश हो सकती है।

‘भारी बारिश का अलर्ट’

मौसम विभाग ने आज मंदसौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, नरसिंहपुर, जबलपुर और सिवनी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, भोपाल-इंदौर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में आज थोड़ी राहत देखने को मिलेगी और हल्की बारिश के आसार हैं।

‘इन जिलों में आंधी-तूफान संग होगी बारिश’

सिवनी, मंडला, डिंडोरी, खजुराहो (छतरपुर), शहडोल, उमरिया, आगर-मालवा, रतनगढ़ (दतिया), कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, धोलावाड (रतलाम), मंदसौर, टीकमगढ़ और पन्ना, उज्जैन, अमरकंटक (अनूपपुर), इंदौर, हरदा, बैतूल, अशोकनगर, सागर, दमोह, श्योपुर, भिंड, मुरैना, ग्वालियर में आंधी-तूफान संग बारिश की संभावना है।