MP Weather Alert: मध्यप्रदेश (MP) में अगले 24 घंटे में बढ़ सकती है सर्दी, छत्तीसगढ़ में शुरू हुई शीतलहर

pallavi_sharma
Updated on:

छत्तीसगढ़  में तापमान में गिरावट का दौर जारी है. उत्तर की ओर से ठंडी और शुष्क हवा के आने से प्रदेश के कई जिलों के तापमान में गिरावट देखने को मिली है. जिसकी वजह से सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों में तीन डिग्री तक पारा गिर सकता है. जिसकी वजह से प्रदेश में एकबार फिर ठंड बढ़ने लगेगी.

मध्यप्रदेश में  गिरेगा तापमान
गौरतलब है कि एमपी में अब तक ठंड का जोर शुरू नहीं हुआ है, लेकिन बादल छटते ही रात का पारा नीचे आने लगा है. शनिवार रात कई इलाकों में न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. नौगांव सबसे ज्यादा ठंडा रहा. यहां का तापमान 6 डिग्री रहा. वहीं रीवा, ग्वालियर, खजुराहो, जबलपुर, सतना दतिया, पचमढ़ी की रात सबसे सर्द रही.

शीतलहर के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 18 से 19 दिसंबर के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है. इससे एक बार तापमान में बढ़ोतरी होगी, हालांकि ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं होगा. दिसंबर के अंत तक ठंड बढ़ेगी.

Also Read:  Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में आया बदलाव, क्या आपके शहर में आज कम हुए पेट्रोल-डीजल के भाव?