MP: मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) की पूर्व सीएम उमा भर्ती (Uma Bharti) ने हाल ही में शराबबंदी के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए उन्होंने ट्वीट कर सलाह भी दी है। बताया जा रहा है कि उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा है कि एमपी के मुख्यमंत्री मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह चौहान से मेरे 1984 से अब तक अच्छे संबंध बने रहे है।
वह ऑफिस जाते समय या मेरे हिमालय प्रवास के वक्त या मेरे किसी भजन का स्मरण आने पर या किसी भी विषय पर वह मुझसे मिलते थे या फ़ोन करते थे। ऐसे में उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा मैंने शिवराज से 2 साल हर मुलाकात में शराबबंदी पर बात की है लेकिन अब बाहर बात आ गई है ऐसे में उन्होंने लिखा कि इस बात को भाई ने अनबोला क्यों कर दियाऔर मीडिया के माध्यम से बात क्यों करने लगे हैं।
Must Read : Vaishno Devi में 2 दिनों में 70 हजार भक्तों ने किए माता के दर्शन, जयकरों से गूंजा भवन
ऐसे में परसो सीएम शिवराज ने कहा था कि लोग शराब पीना बंद कर देंगे तब मैं शराब की दुकानें बंद करवा दूंगा। ऐसे में जब लोग शराब पिएंगे ही नहीं, दुकानें चलेंगी ही नहीं तो वह खुद ही बंद करना पड़ जाएंगी। अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी है, उन्होंने कहा कि ये तो कानून व्यवस्था का सवाल है।
उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा –
अहातों में शराब परोसने की व्यवस्था हम तुरंत बंद की जाए।
स्कूल, अस्पताल, मंदिर एवं अन्य निषिद्ध स्थानों के पास शराब की दुकानें भी बंद की जाए।
घर-घर शराब पहुंचाने की घिनौनी व्यवस्था तुरंत रोका जाए।
जहां महिलाएं या नागरिक विरोध करें वहां दुकानें ना खोली जाएं, इन्हीं ने तो हमारी सरकार बनाई।
उन्होंने ये भी ट्वीट किया कि सरकार पहले पहले इतना कर लें, फिर जो वैध एवं उचित स्थान पर शराब की दुकानें हों, वहां फोटो के साथ होर्डिंग लगें कि शराब पीने से क्या-क्या नुकसान होते हैं। उसके बाद जागरूकता अभियान चले, जिसमें सभी धर्मों के साधु संत,सामाजिक संस्थाएं तथा मेरे एवं शिवराज जी की तरह सभी दलों के नेता शामिल हों।