MP Shikshak Bharti: मप्र में 70 हजार शिक्षकों के पदों पर भर्ती, आदेश जारी, अगस्त 2024 तक चयन

Shivani Rathore
Published on:
MP Shikshak Bharti: मप्र में 70 हजार शिक्षकों के पदों पर भर्ती, आदेश जारी, अगस्त 2024 तक चयन

MP Shikshak Bharti : शिक्षक भर्ती के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में 70000 पदों पर भर्ती कर रही है। इसका आदेश भी जारी हो गया है। बताया जा रहा है कि अगस्त 2024 तक इन पदों पर भर्ती कर ली जाएगी। इसका आदेश लोक शिक्षण संचनालय ने जारी कर दिया गया है। यह नियुक्ति मध्य प्रदेश के स्कूलों में रिक्त पदों पर की जा रही हैं।

80 लाख का हीरा हाथ लगा सिर्फ 200 रूपए में, जानिए यह चौंकाने वाली कहानी

सरकारी स्कूलों में खाली है पद (MP Shikshak Bharti)

बता दे कि मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पदों की संख्या खाली है, उन पदों को भरने के लिए भर्ती की जा रही है। सरकार का मानना है कि स्थाई शिक्षक की नियुक्ति की जगह अतिथि शिक्षको की नियुक्ति से सरकार पर बोझ कम पड़ेगा, क्योंकि अतिथि शिक्षकों का मानदेय खाई शिक्षक के मुकाबले काफी को खो जाए इसीलिए बड़े पैमाने पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जा रही हैं।

बता दें कि मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की 70 हजार पद खाली है। स्कूल में शिक्षक के लिए तीनों वर्ग के शिक्षकों की रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षक काम करेंगे। पसंदीदा स्कूल में सेवा देने के लिए च्वॉइस की सुविधा भी सरकार देगी। इसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर स्कूल विकल्प का चयन होगा। हर माह में 07 तारीख को अतिथि शिक्षकों को मानदेय मिलेगा। प्रदेश के स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को रखने के लिए रिक्त पदों को जीएफएमएस पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा।

माँ के निधन पर Farah Khan को नहीं मिला पति का साथ, अंतिम विदाई पर नहीं थामा हाथ