MP News : एमपी ने जहां पाए 8 चीते, वहीं खोए दो बाघ, बालाघाट में शावक की खाल तो बांधवगढ़ में मिला Adult Tiger का शव

बाघ हमारा राष्ट्रिय पशु (National Animal) है और इसका संरक्षण और सुरक्षा राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का दायित्व भी है। इसके बावजूद भी हमारे देश में इस वन्यप्राणी के अस्तित्व से खिलवाड़ किया जाता रहा है और वर्तमान में भी यह गंभीर आपराधिक गतिविधि गुप्त रूप से जारी है। ताजा मामले में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट जिले के बैहर के ट्रेजर सिनेमा हाल के पीछे झाड़ियों में शुक्रवार की देर शाम बाघ के एक शावक की खाल बरामद हुई है।इसके साथ ही बांधवगढ़ में एक वयस्क बाघ का शव प्राप्त हुआ है, जिसकी मृत्यु का कारण अभी ज्ञात नहीं हो पाया है।

MP News : एमपी ने जहां पाए 8 चीते, वहीं खोए दो बाघ, बालाघाट में शावक की खाल तो बांधवगढ़ में मिला Adult Tiger का शव

Also Read-Dharmendra Maharaj No More : राममंदिर आंदोलन के प्रणेता आचार्य धर्मेन्द्र महाराज का निधन, विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल में रहे थे शामिल

वन विभाग ने ली खाल कब्जे में

MP News : एमपी ने जहां पाए 8 चीते, वहीं खोए दो बाघ, बालाघाट में शावक की खाल तो बांधवगढ़ में मिला Adult Tiger का शव

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर खाल को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद डाग स्क्वाड की मदद पुलिस ने इस अपराध में शामिल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । मृत शावक की खाल में तीन गोल निशान मिले है, जिससे गोली मारकर शिकार किए जाने की संभावना बना रही है। आखिरकार वन विभाग ने खाल का डीएनए परीक्षण के लिए जबलपुर लैब पहुंचा दिया है।

MP News : एमपी ने जहां पाए 8 चीते, वहीं खोए दो बाघ, बालाघाट में शावक की खाल तो बांधवगढ़ में मिला Adult Tiger का शव

Also Read-CM शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ SP को किया निलंबित, छात्रों से बेहूदा ढंग से बात करने का है आरोप

मूंछ के बाल हैं गायब

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाघाट में झाड़ियों से जो शावक की खाल मिली है वो लगभग 25 दिन पुरानी होने की जानकारी वन विभाग के माध्यम से प्राप्त हुई है। इसके साथ ही जानकारी मिली है की शावक की खाल में से मूछों के बाल गायब हैं, जबकि नाख़ून सही सलामत है। गौरतलब है की शेर और बाघ के नाख़ून और मूंछों के बालों का इस्तमाल तंत्र-मंत्र जैसी क्रियाओं में अन्धविश्वास के रूप में किया जाता है।