MP News : एसपी पंकज श्रीवास्तव को CM शिवराज की नाराजगी पड़ी भारी, SP पद से हटाया

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: May 27, 2022

MP News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने वर्चुअल मीटिंग में शाजापुर एसपी पंकज श्रीवास्तव को जमकर फटकार लगाई है। साथ ही मुख्यमंत्री इतने नाराज हो गए कि उन्होंने एसपी को कुछ घंटे बाद ही शाजापुर से हटा दिया। हालांकि शाजापुर एसपी उज्जैन पीटीएस एसपी जगदीश डाबर को बनाया गया है। जानकारी के लिए बता दें आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की थी। बता दें शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार, कलेक्टर दिनेश जैन के अलावा मीटिंग में जिले के विधायक भी शामिल रहे।

जानकारी के लिए बता दें आईपीएस पंकज श्रीवास्तव जून 2019 में शाजापुर जिले में बताैर एसपी कांग्रेस सरकार के समय पदस्थ किए गए थे। लेकिन अब उन्हें गुना एसपी बनाया गया है। वहां हाल ही में एक घटना सामने आई थी, जिसमे तीन पुलिसकर्मियों की हत्या का मामला शामिल है। जिसके चलते वहां के एसपी राजीव मिश्रा को भी हटा दिया गया था। वहीं अब एसपी पंकज श्रीवास्तव को गुना की कमान दी गई है।

Also Read – Govinda के भांजे Vinay Anand ने किया राजनीति को लेकर बड़ा खुलासा, जाने क्या है पूरा मामला?