MP News: वर्क आर्डर जारी करने के लिए अधिकारी के मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने लिया एक्शन

Mohit
Published on:

जिला रीवा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड के जिला अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रेंज हाथों पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि उन्हें करीब 50 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है. रिश्वत वर्क आर्डर जारी के लिए ली जा रही है.

यह भी पढ़े – Gold Rate Today : रतलाम में ये है आज सोने के भाव, खरीदते टाइम रखे ये सावधानियां

बता दें कि, शिकायत के बाद रीवा लोकायुक्त की टीम ने जिला अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. बीते दिनों इंदौर लोकायुक्त द्वारा एक आवेदक की शिकायत पर रिश्वत मांगने पर सहकारी दुग्ध संघ के प्रभारी प्रबंधक पर ट्रैप कार्रवाई की गई थी और उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों भी पकड़ लिया गया.

यह भी पढ़े – Apple से कम नहीं है Oppo Reno 7 Pro 5G के फीचर

खबर के मुताबिक़ आवेदक संतोष राजपूत, पिता मोहन राजपूत निवासी ग्राम खरेली, तहसील सरदारपुर, जिला धार ने दुग्ध डेयरी के पंजीयन हेतु भरत सिंह परिहार, प्रभारी प्रबंधक इंदौर सहकारी दुग्ध संघ इंदौर की शाखा शीत केंद्र फुलगावड़ी, तहसील सरदारपुर ,जिला धार के विरुद्ध रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की थी। जिस पर वैधानिक कार्यवाही कर दिनांक 14 जनवरी 2022 को आरोपी भरत सिंह परिहार को धार में आवेदक संतोष से 4000 रिश्वत राशि लेते हुए पकड़ा गया। अब उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 , के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही हैं।