भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी आरके मिगलानी को लेकर एक अहम खबर सामने आ रही है. दरअसल, ओएसडी आरके मिगलानी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिगलानी पहले भी कोरोना से संक्रमित हो चुकी है. वहीं, अन्य बिमारियों के चलते उन्हें डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरी ओर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से ये जानकारी दी।