ग्वालियर: ग्वालियर (Gwalior) के सिटी सेंटर से एक बड़ी हबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां आज सुबह कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में आग लगने से हड़कंप मच गया. ऐसा बताया जा रहा है कि आग बैंक के इलेक्ट्रिक पैनल के रूम से लग्न शुरू हुई थी. इस हादसे में बैंक का सर्वर रूम पूरी तरह से तबाह हो गया है.
यह भी पढ़े – ग्वालियर में खुला पहला नायका ऑन ट्रेंड स्टोर, पाएं खूबसूरती बढ़ाने वाले सभी प्रोडक्ट्स
बता दें कि हादसे की जानकारी मिलते ही गमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी. जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि, स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस हादसे में बड़ा नुकसान होने से बच गया है. दरअसल, सर्वर रूम के पास ही बैंक की कैश चेस्ट थी, जिसमें पैसा रखा हुआ था. दमकल के सही समय पर पहुंच ने से आग पर काबू पा लिया गया था. जिसके चलते कैश पूरी तरह से सुरक्षित रहा.