MP News: भीषण गर्मी की वजह से बिजली खपत बढ़ी, मई 2024 में 22 प्रतिशत की वृद्धि

srashti
Published on:
मई 2024 में मध्य प्रदेश में बिजली की खपत में लगभग 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस माह की बिजली आपूर्ति 90512.31 लाख यूनिट रही है, जो 23 मई की आपूर्ति से 21.89% अधिक है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल-मई में बिजली की आपूर्ति 179492.38 लाख यूनिट रही है, जो पिछले वर्ष के अप्रैल-मई की आपूर्ति से 16.91% अधिक है। यह जानकारी मध्य प्रदेश की तीन विद्युत वितरण कंपनियों के आंकड़ों में शामिल है।