MP News : खंडवा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता

Shivani Rathore
Published on:

एमपी के खंडवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भूकंप के झटके लगने से नगरवासियों में भय की स्थिति पैदा हो गई है. बता दे कि भूकंप के बाद रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है.

जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके आज यानी शुक्रवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर महसूस किए गए. सुबह भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए. हालांकि, इस दौरान किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

खंडवा में भूकंप की जानकारी एनसीएस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा की. इसके अलावा शनल सेंटर पर सिस्मोलॉजी द्वारा बताया गया कि, खंडवा में शुक्रवार (21 जून) की सुबह लगभग 9 बजकर 4 मिनट के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र जमीन की गहराई में लगभग 10 किलोमीटर अंदर था.