MP News : पाबंदियां हटने के बाद फिर MP में बढ़े कोरोना केस, एक दिन में मिले इतने मरीज

Ayushi
Published on:
Corona

भोपाल (MP News): मध्यप्रदेश में इन दिनों कोरोना की पाबंदी हटने के बाद एक बार फिर कोरोना के मामले लोगों को डरा रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश में बीते 8 दिनों में अब तक कोरोना के 121 नए संक्रमित मिल चुके है। प्रदेश में शनिवार को फिर 23 कोरोना पॉजिटिव मिले है।

जानकारी के मुताबिक, इंदौर में सबसे अधिक 12 मरीज मिले है वहीं भोपाल में 7, रायसेन में 3 जबलपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव मिले है। एक बार फिर कोरोना तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। क्योंकि एक्टिव केस की सँख्या फिर 112 हुई, स्वस्थ होने वाले 14 थे, अब तक प्रदेश में 10528 लोगो की जान गई है।

Must Read : एयर इंडिया की मुंबई फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, भोपाल में की ग्राउंड

वहीं कोरोना का एक और नया वेरिएंट भी इन दिनों चिंता का विषय बना हुआ है। क्योंकि ये नया वेरिएंट तेजी से फेल रहा है जिसके चलते एक बार फिर इंटरनेशनल फ्लाइट बंद करने की मांग की गई है। नए वेरिएंट का नाम omicron वायरस है।