MP News: इन दिनों देश में साइबर क्राइम और हरकतें बढ़ती ही जा रही है। वहीं, आए दिन बड़े-बड़े नेता भी साइबर क्राइम के शिकार बन जाते हैं। हाल ही में अब मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के फेसबुक पेज हैक होने की खबर सामने आ रही है। हैकर्स ने उनके पेज से तीन वीडियो शेयर किए हैं।
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पियूष बबेले ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कमलनाथ के फेसबुक अकाउंट के हैक होने की जानकारी साझा की है, उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का फेसबुक अकाउंट है किया गया है हैकर्स इस पर असंगत सामग्री पोस्ट कर रहे हैं हम अकाउंट को रिकवर करने का प्रयास कर रहे हैं।’
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का फ़ेसबुक अकाउंट हैक किया गया है। हैकर्स इस पर असंगत सामग्री पोस्ट कर रहे हैं। हम अकाउंट को रिकवर करने का प्रयास कर रहे हैं।
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) December 14, 2023