महू, 25 दिसम्बर। आगामी 31 दिसम्बर को भारत के निकट प्राकृतिक सौन्दर्य से लबरैज मालद्वीव में नए साल के जश्न पर विदेशी पर्यटकों के बीच महू की अनुराधा सोलंकी (नृत्य शिक्षिका) भारतीय कथक और लोकनृत्य की प्रस्तुति देंगी। उल्लेखनीय है कि अनुराधा सोलंकी तीसरी बार मालद्वीप की यात्रा पर हैं। इस बार उन्हें विशेष रुप से नए साल के जश्न में नृत्य प्रस्तुति के लिये आमंत्रित किया गया है।
जहाँ वें विदेशी मेहमानों के बीच दो घंटे तक भारतीय शास्त्रीय और लोक नृत्यों की प्रस्तुति देंगी। इसके पूर्व उन्होंने सन् २००० में सैशिल्स आयलैन्ड पर अंतर्राष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा में शिरकत की थी। तब अनुराधा सोलंकी ने सैशिल्स में ढाई साल रहते हुए शासकीय स्कूल में बतौर शिक्षक के रुप में अपनी सेवाएं दी थीं।