MP News: बीमार पिता को 17 वर्षीय बेटी डोनेट करेगी लिवर, कोर्ट से जीती जंग

Share on:

इंदौर में एक नाबालिग लड़की को अपने पिता का लिवर को डोनेट करने की इजाजत मिल गई है। हाई कोर्ट की इंदौर बेंच ने गुरुवार सुबह 10.30 बजे लड़की की याचिका मंजूर कर ली। डॉक्टर आज सर्जरी कर सकते हैं।

इससे पहले मंगलवार शाम को सरकारी स्तर पर मंजूरी मिलने के बाद एक निजी अस्पताल में ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। पिता और डोनर लड़की को डॉक्टरों की एक टीम ने निगरानी में ले लिया। अपने पिता का लिवर दान करने वाली एक नाबालिग लड़की मध्य प्रदेश की पहली नाबालिग रक्तदाता है।

दो अस्पतालों और कमिश्नर की रिपोर्ट पर आधारित

प्रीति के वकील नीलेश माहौर ने कहा, ‘ग्वालियर बेंच के जज विशाल मिश्रा ने गुरुवार को इंदौर बेंच में वर्चुअल सुनवाई की. कोर्ट ने अपने 20 और 24 जून के आदेश और रिपोर्ट के आधार पर लिवर ट्रांसप्लांट की इजाजत दे दी है. यह फैसला एमवाय अस्पताल के मेडिकल बोर्ड, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन और भोपाल कमिश्नर की रिपोर्ट पर आधारित है। माहौर ने बताया कि शिवनारायण एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। मेडिकल जांच में प्रीति भी फिट पाई गई हैं।

डॉ. अमित बर्फा ने बताया कि लिवर ट्रांसप्लांट की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। दोपहर में कोर्ट का लिखित आदेश मिलते ही ट्रांसप्लांट शुरू कर दिया जाएगा। इसमें 10 से 12 घंटे लगेंगे।