इंदौर: प्रदेशभर में बने बिजली कंपनी के ग्रिडों का शुभारंभ और नए बनने वाले ग्रिडों का भूमिपूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व अन्य मंत्रीगणों की मौजूदगी में भोपाल से वर्चुअल किया गया। इस दौरान में इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र के अरविंदो चौराहे के समीप बरदरी में सवा करोड़ की लागत से बने 33/11 केवी ग्रिड का लोकार्पण व बुरानाखेड़ी कनाडिया में दो करोड़ के 33/11 केवी ग्रिड का लोकार्पण भी हुआ। बरदरी के कार्यक्रम में लोकार्पण इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने किया।
उन्होंने कहा कि बिजली सुविधाओं में बढ़ोत्तरी विकास के लिए जरूरी है। ग्रामीणों, किसानों ,उद्योगपतियों के लिए हर संभव मदद की जाएगी, ताकि इलाके का विकास हो। नए ग्रिड से वोल्टेज समस्या समाधान, बिजली की मांग बढ़ने, किसानों की सिंचाई व्यवस्था में और सुधार होगा।
इस अवसर पर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने कहा कि कंपनी क्षेत्र में बरदरी, बुरानाखेड़ी, तितरानिया में ग्रिडों का लोकार्पण एवं खंडवा शहर में दो जीआईएस ग्रिड के लिए भूमिपूजन हुआ है।
कंपनी गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरण के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर बिजली कंपनी के कार्यपालक निदेशक इंदौर संजय मोहासे, अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरके नेगी, अधीक्षण यंत्री इंदौर ग्रामीण डीएन शर्मा, कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन, जनप्रतिनिधियों में सर्वश्री सुमेर सिंह सोलंकी, प्रकाश कारीगर, पप्पू शर्मा, गोलू शुक्ला, छन्नू दीक्षित आदि मौजूद थे। अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा ने बताया कि बरदरी एवं बुरानाखेड़ी में सवा तीन करोड़ के दोनों ग्रिड के लिए मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मांग रखी थी, इसे न केवल पूरा किया गया, बल्कि तय समय से कम अवधि में दोनों ग्रिडों का कार्य पूर्ण कर आमजन की सुविधा के लिए चार्ज भी किए गए।
अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान का विकास आधारित उद्बोधन रूचिपूर्वक सुना। इसके लिए बिजली कंपनी द्वारा 36 वर्ग फीट की विशेष स्क्रीन लगाई गई थी। कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखा गया।