MP के गृहमंत्री ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया ‘जिहादी मानसिकता’ वाला!

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 9, 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। लगातार बयानबाजी जारी है। प्रदेश की शिवराज सरकार कई बड़े ऐलान करके सभी को साधने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है।

अब इन सबके बीच असदुद्दीन ओवैसी की भी मध्यप्रदेश पर नजर बनी हुई है। दरअसल दमोह हिसाब विवाद का मामला पिछले कई दिनों से तूल पकड़ता नजर आ रहा है। इस मामले पर कई लोगों की तीखी प्रतिक्रिया भी देखने को मिली है। अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए असदुद्दीन ओवैसी को जिहादी मानसिकता बाला बताया है।

Also Read – जल्द विकराल रूप लेने वाला है चक्रवाती तूफान बिपरजॉय! अगले 36 घंटों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि धर्मांतरण का कोई भी कुचक्र मध्यप्रदेश में नहीं चलने दिया जाएगा। असदुद्दीन ओवैसी को आपने दिल्ली वाले साक्षी मर्डर केस पर बोलते नहीं सुना होगा। ना ही उन्होंने कभी श्रद्धा हत्याकांड पर कोई बयान दिया है, लेकिन उन्होंने दमोह के गंगा जमुना स्कूल के ड्रेस कोड पर बयान दिया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की यह पीड़ा और मानसिकता जिहादी है और वह जातिगत राजनीति करते हैं।