MP चुनाव 2023: पीएम मोदी ने की युवा मतदाताओं से वोट डालने की अपील

RishabhNamdev
Published on:

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की वोटिंग आज सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक शुरू हो गई है। इस दौरान प्रदेश की 230 सीटों के लिए 64,523 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर वोट करने की अपील की है, खासकर युवाओं को बढ़ावा देते हुए उनसे वोट करने की अपील की।

प्रधानमंत्री की अपील

पीएम मोदी ने एक पोस्ट में लिखा, “मध्य प्रदेश में आज सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है। मेरी आपसे विनती है कि आप लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दें। आपका हर एक वोट महत्त्वपूर्ण है।”

मध्य प्रदेश में वोटर्स की संख्या

मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटों पर वोट डालने के लिए 5,59,58,521 मतदाता हैं। इनमें 2,87,82,261 पुरुष मतदाता, 2,71,99,586 महिला मतदाता और 1292 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इसके साथ ही 18 से 19 साल के वोटर्स की संख्या 22,34,861 है, जबकि 80+ और 100+ आयु वाले वोटर्स की संख्या 6,37,382 और 4901 है। इस चुनाव में कुल 2533 उम्मीदवार हैं, जिनमें 2280 पुरुष और 252 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं, एक उम्मीदवार थर्ड जेंडर से हैं।