MP Elections 2023: तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ा झटका, इस वरिष्ठ नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा

bhawna_ghamasan
Published on:

MP Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से कुछ सप्ताह पहले ही कांग्रेस को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा। तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं। शुक्रवार यानी 13 अक्टूबर को उस समय कांग्रेस को बड़ा झटका लगा जब उसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पोन्नाला लक्षमैया ने पार्टी के भीतर अन्यायपूर्ण माहौल होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।

आपको बता दें, पोन्नाला लक्षमैया कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन को अपना इस्तीफा सौंपा हैं। उन्होंने इस्तीफा देने का कारण बताते हुए कहा कि तेलंगाना के पिछड़े वर्ग 50 नेताओं का एक समूह इस वर्ग के वास्ते प्राथमिकता का अनुरोध करने के लिए दिल्ली गया था, तो उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेताओं से मिलने तक का अवसर नहीं दिया गया।